प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के माध्यम से होने वाली प्री बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन इस बार बीकानेर से ही करवाने की मांग को लेकर राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में कहा गया है की पिछले चालीस वर्सो से बीएसटीसी की प्रवेश प्रक्रिया बीकानेर से होती रही है । ऐसे में यह काम अब प्री परीक्षा के नाम पर अजमेर को सोपना ग़लत है । महासंघ ने बीकानेर के हितों के साथ कुठाराघात करने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है । ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री श्री कालूलाल भाटी, जिला अध्यक्ष श्री राजेश व्याश , जिला पदाधिकारी श्री सत्यवीर जैन, महेंद्र रंगा , गणेश स्वामी , व चित्र कला अध्यापक संघ के गणेश बोहरा , सी ऐ डी के कर्मचारी नेता विपिन व्यास आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment