Monday, April 19, 2010

जैन महासंघ की उप‍लब्धियां

जैन महासंघ की उप‍लब्धियां



जैन महासंघ ने अपने प्रयासों से शिक्षा निदेशालय के समस्‍त कर्मचारियों को RKCL द्वारा आयोजित RSCIT कोर्स की फीस का पुनर्भुगतान करवाया । जैन महासंघ के अध्‍यक्ष राजेश व्‍यास व महामंत्री महेन्‍द्र रंगा ने अपने अथक प्रयासों से शिक्षा निदेशालय के सभी कर्मचारियों को फीस का पुनर्भरण करवाया । इन्‍होनें न केवल जैन महासंघ के सदस्‍यों अपितु दूसरे महासंघों से सम्‍बद्ध कर्मचारियों का भी पुर्नभुगतान करवाया । यह इस बात को साबित करता है कि जैन महासंघ कर्मचारियों के हकों के लिए लडने वाला एक संगठन है साथ उन लोगों के लिए एक करारा जवाब भी जो यह समझते हैं कि जैन महासंघ केवल कर्मचारियों के एक वर्ग विशेष का ही ख्‍याल रखता है । जैन महासंघ ने शिक्षा निदेशालय के 37 कर्मचारियों की फीस का पुर्नभुगतान करवाया जिसमें लेखा संगठन के नेता विनोद जोशी भी शामिल है । साथ इनमें वे कर्मचारी भी शामिल जिनकी नियुक्ति नए नियमों के त‍हत वर्ष 2004 के बाद हुई है ।

No comments:

Post a Comment